Gujarat News: गुजरात के कच्छ (Kutch) जिले में भुज शहर के समीप माधापुर गांव में शुक्रवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि माधापुर भूकंप पीड़ितों की याद में बनाए गए ‘स्मृति वन’ स्मारक से महज चार किलोमीटर दूर स्थित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इस स्मारक का उद्घाटन करेंगे.


पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक समुदाय के सदस्यों ने दूसरे समुदाय पर हमला किया और उनकी दुकानें और प्रार्थना स्थल में तोड़फोड की. उन्होंने बताया कि भुज के बाहरी इलाके में माधापुर का रबारी समुदाय परेश रबारी नामक एक युवक की हत्या को लेकर आक्रोशित था. उन्होंने बताया कि रबारी की एक झगड़े में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. सूत्रों ने बताया कि युवक के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त गुस्साई भीड़ ने दुकानों तथा एक प्रार्थना स्थल में तोड़फोड़ की. हालांकि, जल्द ही हालात काबू में कर लिए गए. कच्छ-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है. हम इस वक्त ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे सकते.’’


Gujarat Politics: गुजरात बीजेपी अध्यक्ष ने 'चीनी उत्पादों' से की केजरीवाल के चुनावी वादों की तुलना, कही ये बात


इलाके में भारी बल की तैनाती


माधापुर पुलिस थाने के निरीक्षक करणसिंह विहोल ने कहा, ‘‘हमने शुक्रवार शाम को सुलेमान सना को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद से स्थिति शांतिपूर्ण है.’’ विहोल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रादेशिक रिजर्व पुलिस (एसआरपी), त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है.


रबारी समुदाय के लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया था और आरोपी की गिरफ्तारी होने तक परेश के शव को लेने से इनकार कर दिया था. सना को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने शव ले लिया था. शुक्रवार शाम को परेश के अंतिम संस्कार से लौटते समय आक्रोशित भीड़ ने दुकानों और उपासनास्थल में तोड़फोड़ की. मृतक के भाई ने शुक्रवार दोपहर को माधापुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.


Ahmedabad: इन आदतों की वजह से पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, चालाकी से दिया आत्महत्या का रूप, ऐसे हुआ खुलासा