Gujarat Election 2022 : एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इस वक्त लगातार गुजरात में अपनी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर व्यंग किया. उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों से बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को कोट करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 27 साल से कांग्रेस को चाय पिला पिला कर चुनाव हरा रहे हैं. ओवैसी ने वोट काटने वाली बात पर कहा कि हम वोट काटने नहीं आए हैं. हम तो गुजरात के गरीबों को उनका हक दिलाने आए हैं

ओवैसी ने कहा कि 182 सीटों में हम बस 13 सीट पर लड़ रहे हैं. यहां हम जीत की उम्मीद रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि ओवौसी भड़काउ भाषण देता है. भारत के प्रधानमंत्री के गलतियों को बताना, उनके 15 लाख के झूठे वादे के बारे में बोलना ये भड़काऊ भाषण नहीं है. तुम भी तो बोलो.. अल्लाह तुम्हें भी तो जबान दिया है मगर तुम्हारी जबान नहीं चलेगी क्योंकि तुम्हारी जबान कंप्रोमाइज कर चुकी हैं पीएम मोदी के सामने. तुम गरीबों की तकलीफ महसूस नहीं कर पाते हो.

हाल ही में एआईएमआईएम के एक उम्मीदवार शाहनवाज खान ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. उनके कांग्रेस में शामिल होने से ठीक 1 दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा भी किया था जिसमें काफी भीड़ जुटी थी और ओवैसी ने उनके लिए वोट भी मांगे थे. इसके बावजूद भी शाहनवाज खान ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने  कहा कि कांग्रेस ने उनका जमीर खरीद लिया है 

ये भा पढ़े : Gujarat Election 2022 : रिवाबा को अपनी जाति बदलवाने का समय भी नहीं मिला, अभी भी रिवाबा हरदेव सिंह सौलंकी हैं- नयनाबा