Gujarat Corona News: गुजरात में गुरुवार को 717 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. जो फरवरी के मध्य से दर्ज किए गए दैनिक मामलों की सबसे अधिक संख्या है. अहमदाबाद शहर में कोरोना के 309 नए मामले दर्ज किए हैं. वहीं मेहसाणा, वलसाड, पाटन और मोरबी जैसे छोटे जिलों में अब कोरोना केस को लेकर वृद्धि देखी जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुवार तक राज्य में कुल 3,879 एक्टिव केस हैं, जिसमें केवल एक मरीज वेंटिलेटर पर है.

कलेक्टर ने बताया क्यों बढ़े केस कोरोना केस में वृद्धि को लेकर जिला कलेक्टर सुप्रीत सिंह गुलाटी ने कहा कि गुरुवार की वृद्धि काफी हद तक बढ़े हुए टेस्टिंग का नतीजा है. गुलाटी ने कहा, “हम एक दिन पहले लगभग 600-700 सैंपल की टेस्टिंग कर रहे थे. अब टेस्टिंग की संख्या बढ़कर लगभग 1,900 हो गई है. इस बीच, सूरत में वर्तमान में 702 सक्रिय मामले हैं और अहमदाबाद में 1,685 एक्टिव केस हैं.

Gujarat Panchayat Election: राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव से OBC आरक्षण हटाने का दिया आदेश, रणनीति बनाने में जुटी बीजेपी

पॉजिटिव आये अधिकतर लोग ले चुके हैं वैक्सीनसूरत से सटे वलसाड जिले में 21 नए मामले दर्ज किए गए. 29 जून से हर दिन जिले में 20 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, यहां तक ​​कि 1 जुलाई को 33 नए मामले भी सामने आये थे. वलसाड के जिला कलेक्टर सूर्यकांतराव के अनुसार, अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है. सूर्यकांतराव ने कहा, टेस्ट पॉजिटिविटी रेट लगभग 1.25 से 1.45 फीसदी है. पॉजिटिव आए जयादातर लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है.

ये भी पढ़ें-

Gujarat News: गुजरात पहुंचे राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कहा- ये दो विचारधारा के बीच की लड़ाई