Gujarat News: कांग्रेस की गुजरात इकाई ने इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पाटीदारों को लुभाने के लिए इस समुदाय से जुड़े मंदिरों के लिए बुधवार को सौराष्ट्र क्षेत्र में एक रैली निकाली. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजकोट शहर में भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके ‘‘चलो कांग्रेस के साथ, मां के द्वार’’ शीर्षक वाली इस यात्रा की शुरुआत की. यह यात्रा राजकोट जिले के खोडलधाम और जूनागढ़ के सिदसर जाएगी. विपक्षी दल कांग्रेस ने 2017 में सौराष्ट्र में 54 विधानसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की थी.


जगदीश ठाकोर ने यात्रा से पहले कही ये बात
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर ने यात्रा की शुरुआत से पहले यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस को अब गुजरात की कुल 182 सीटों में से 125 पर जीत का भरोसा है. ठाकोर ने कहा, ‘‘नवरात्र उत्सव के दौरान, हम एक खुशहाल और समृद्ध गुजरात के लिए मां उमिया और मां खोडियार के मंदिरों में पूजा करने जा रहे हैं. अब जब राज्य कोविड-19 महामारी के काले दौर से बाहर आ गया है, हम राज्य के लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिख रहा उत्साह साफ तौर पर साबित करता है कि पार्टी 125 सीटें जीतकर राज्य में अगली सरकार बनाने जा रही है.’’


Gujarat Garba Special: गुजरात में गरबा उत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी और प्रियंका गांधी, इस मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना


राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल बोले?
राज्यसभा सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी सकारात्मक एजेंडे के साथ जनता तक पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं को सुन रही है. सौराष्ट्र क्षेत्र के विधायकों ललित कगथरा, रुत्विक मकवाना तथा अंबरीश डेर और पार्टी के अन्य नेता भी यात्रा में भाग ले रहे हैं जो खोडलधाम मंदिर पहुंचेगी, जहां पाटीदार नेता नरेश पटेल उनका स्वागत करेंगे. पटेल खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं जो लेउवा पाटीदार समुदाय की देवी मां खोडियार के मंदिर का प्रबंधन करता है. यात्रा गठिला गांव से गुजरेगी और जूनागढ़ जिले के सिदसर गांव में समाप्त होगी. दोनों गांव कडवा पाटीदार समुदाय की देवी मां उमिया के मंदिरों के लिए जाने जाते हैं.


 ये भी पढ़ें:


PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा आज से, यहां जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम