Gujarat Rain Update: गुजरात में भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. जगह-जगह जलजमाव होने से लोगों को आवाजाही में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया है. उन्होंने बोडेली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया है.


सीएम ने लोगों से मुलाकात जाना उनका हाल
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बारिश से प्रभावित बोडेली के लोगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस दौरान प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्य, आश्रय व्यवस्थाओं का विवरण प्राप्त किया. सीएम भूपेंद्र पटेल ने बोरडेली के वर्धमान नगर बस्ती के प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की और बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली. इसके अलावा सीएम भूपेंद्र पटेल आज समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल राजपीपला शहर और आसपास के गांवों का दौरा कर बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और फिर सभी के साथ बैठक करेंगे.


Gujarat ATS: गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई, मुंद्रा बंदरगाह के पास 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त


सड़क और भवन मंत्री पूर्णेश मोदी ने की बैठक
नर्मदा जिले में भी लगातार बारिश हो रही है. नर्मदा जिले में बारिश से हुई तबाही को लेकर सड़क और भवन मंत्री पूर्णेश मोदी ने नर्मदा जिला प्रशासन के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने नर्मदा और राजपीपला कस्बे में हुए नुकसान को चर्चाएं की. नर्मदा जिले में दडियापाड़ा और सागबरा के 12 से 15 गांव अधिक प्रभावित हुए हैं. इनमें गरदा, खाम, भूतबेड़ा, मांडा, खाबजी, तब्दा, मोवी, मोजदा, तारव नदी, दुमखल गांव, देवनाडी जैसे गांव शामिल हैं.


गुजरात में भारी बारिश से हालात बेकाबू
गुजरात में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई इलाकों में बिजली गुल है तो कई लोगों की गाड़ियां बारिश के कारण सड़क में फंस गई है. अभी गुजरात के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद गुजरात के वडोदरा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Heavy Rain: पांच दिन तक गुजरात में बारिश बरपाएगी कहर, इन जिलों में होगी भारी वर्षा, NDRF की टीमें तैनात