Morbi Cable Bridge Collapse: दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी खराब हो गई है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है. उन्होंने कहा, ये सारा नाटक मोरबी से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है.' सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई. सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए. क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?'

आप पर हमलावर हुई बीजेपीमहाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद है. इस बीच सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी (उपराज्यपाल) विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा दावा किया है. इस चिट्ठी में सुकेश ने आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुकेश चंद्रशेखर ने किया ये दावासुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखी चिट्ठी में ये दावा किया है कि, उसने आप नेता को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी (Protection Money) दिए और दक्षिण भारत में आप आदमी पार्टी में एक अहम पद के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. इसके बाद बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बातइस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवल ने ट्वीट पर बीजेपी पर हमला बोला है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी खराब हो गयी है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है. केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि, 'सारा नाटक मोरबी से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है.'

बीजेपी प्रवक्ता ने आप पर साधा निशानाबीजेपी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, संबित पात्रा ने लिखा, ''यह बड़ा मामला है! सुकेश चंद्रशेखर ने 'आप' के मंत्री सत्येंद्र जैन, जो कि अभी जेल में हैं, उसको प्रोटेक्शन मनी दिया था. पार्टी को भी करीब 50 करोड़ रुपये दिए गए थे. कोई संदेह नहीं कि आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्शन पार्टी क्यों कहा जाता है.''

ये भी पढ़ें:

Parivartan Sankalp Yatra: गुजरात में आज से कांग्रेस शुरू करेगी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’, कई बड़े नेता होंगे शामिल