Clashes Between Two Groups in Vadodara: गुजरात में वडोदरा जिले के सावली शहर में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और पथराव किया. इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. सावली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात उस समय हुई जब लोगों के एक समूह ने धामीजी का डेरा इलाके में बिजली के खंभे पर अपने झंडे के साथ एक धार्मिक झंडा लगाने की कोशिश कर रहे दूसरे समुदाय के लोगों के समक्ष आपत्ति जताई.


पुलिस उप-निरीक्षक ए आर महिदा ने दी जानकारी
पुलिस उप-निरीक्षक ए आर महिदा ने कहा, ‘‘ दोनों समुदायों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन दंगाइयों ने एक वाहन और एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया.’’ महिदा ने कहा कि शनिवार देर रात दोनों समूहों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि 43 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अब तक दोनों समुदायों के 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


Gujarat Election: गुजरात में केजरीवाल की गारंटी, ‘आप’ के सत्ता में आने पर गोपालकों को रोजाना मिलेगा 40 रुपये का भत्ता


गुजरात में गरबा कार्यक्रम में बजरंग दल की नजर
दक्षिणपंथी हिंदू संगठन बजरंग दल की नजर गरबा में आ रहे लोगों पर है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, गुजरात में बजरंग दल नवरात्रि के दौरान ‘गरबा’ स्थलों पर होने वाली ‘‘लव जिहाद’’ की घटनाओं को रोकने के वास्ते काम कर रहा है. विहिप की गुजरात इकाई के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि विहिप से जुड़े संगठन बजरंग दल के स्वयंसेवी ऐसे स्थानों के बाहर खड़े होकर लोगों को ‘‘लव जिहाद’’ के खतरों से अवगत करा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ये स्वयंसेवी मुस्लिम समुदाय के लोगों को कथित तौर पर युवा हिंदू महिलाओं को लुभाने के लिए गरबा स्थलों में प्रवेश करने से रोक रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: क्या गुजरात में BJP को मिलेगा प्रचंड बहुमत? AAP और कांग्रेस की मिल सकती है इतनी सीट