Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड पर बयान देने को लेकर गुजरात के एक बीजेपी नेता को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली. इसके चलते राज्य पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है. बीजेपी पादरा तालुका समिति के उपाध्यक्ष नीलेश सिंह जादव ने वाडू पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में जादव ने कहा, "अब्दुल सुबुर चौधरी नाम वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है कि उनका अंजाम राजस्थान के कन्हैया लाल जैसा होगा."


नीलेश सिंह जादव ने किया था ये पोस्ट
जादव ने कहा है कि यह धमकी राजस्थान के पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार खिचर के फेसबुक पेज पर उनकी टिप्पणी के जवाब में थी. दरअसल, जादव ने खिचर के फेसबुक पेज पर एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने लिखा- "वहां हत्यारों को अच्छी तरह पता था कि इस अपराध के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा. यहां तक कि उन्हें आजीवन कारावास भी हो सकती है, लेकिन उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया. इसके लिए आरोपी परिवार को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता या मदद मिली होगी. यह सारा पैसा सऊदी, कतर और कुवैत से आया होगा."


Gujarat Weather: भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य में एनडीआरएफ टीम को किया गया तैनात, इन जगहों पर हुई तैनाती


जादव ने अपने टिप्पणी में कही ये बात
जादव ने अपने टिप्पणी में कहा, "एनआईए हत्यारों के परिवार के सदस्यों मौलवी को गिरफ्तार करे, ताकि धन का उपयोग नहीं किया जा सके, और उनकी पूरी संपत्ति को जब्त कर लिया जाए. ये लोग धर्म के लिए ऐसे अपराध नहीं करते बल्कि इसके लिए पैसे लेते है. अगर कोई पत्रकार या राजनीतिक नेता उनका समर्थन करता है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए."


शख्स ने कमेंट का दिया जवाब
इस कमेंट के जवाब में अब्दुल सुबुर चौधरी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें धमकी दी- "उनका भी यही हश्र होगा." जादव ने 30 जून को शिकायत दर्ज कराई और शनिवार को पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई.


ये भी पढ़ें-


Gujarat Politics: केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- AAP के दिल्ली मॉडल में कमियां निकालने में नाकाम रही BJP