Bank Holidays in September 2022: इस महीने अगर आपको बैंक में जरूरी काम है तो बैंक जाने से पहले एक बार गुजरात बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें. सितंबर महीने में गुजरात सरकार ने इस दिन छुट्टियों की घोषणा की है. गुजरात में 1 सितंबर, गुरूवार को संवत्सरी है. इस दिन गुजरात के बैंक बंद रहेगा. गुजरात में 10 सितंबर, शनिवार को दूसरा सप्ताह (Second Saturday) पड़ रहा है. इस दिन गुजरात के बैंक में अवकाश रहेगा. गुजरात में 24 सितंबर, शनिवार को चौथा सप्ताह पड़ रहा है. इस दिन भी बैंक में अवकाश रहेगा. ऊपर दिए गए तारीख में गुजरात के सभी बैंक बंद सितंबर महीने में बंद रहेंगे. गुजरात के बैंक में इन दिनों सामान्य कामकाज की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इस तारीख में धनलक्ष्मी बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक, नैनीताल बैंक, आईडीएफसी बैंक और यस बैंक समेत सभी बैंक बंद रहेंगे.


क्या होता है संवत्सरी का पर्व?
यह एक हिंदू त्योहार है. यह जैन धर्म के श्वेतांबर संप्रदाय के अनुयायियों द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला पर्युषण का अंतिम दिन है. यह भाद्रपद मास के दौरान पड़ता है. इस दिन, जैन सभी जीवों द्वारा जाने-अनजाने में की गई अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं. अनुष्ठानों के अनुसार, जैन धर्म का पालन करने वाले लोग व्यक्तिगत रूप से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को "मिच्चामी दुक्कड़म" बधाई देते हैं. इस पवित्र दिन पर कई लोग व्रत भी रखते हैं.


सितंबर, 2022 के महीने में अन्य राज्यों में बैंक हॉलिडे की लिस्ट
4 सितंबर 2022, रविवार के दिन, वीक ऑफ है. पूरे भारत में बैंक हॉलिडे है.
6 सितंबर 2022, मंगलवार के दिन रामदेव जयंती है, राजस्थान में इस दिन बैंक हॉलिडे है.
8 सितंबर 2022, गुरुवार को तिरुवोनम है. इस दिन केरल में बैंक हॉलिडे है.
9 सितंबर 2022, शुक्रवार को इंद्र जात्रा है. इस दिन सिक्किम में बैंक हॉलिडे है.
10 सितंबर 2022, शनिवार को श्री नारायण गुरु जयंती है. इस दिन केरल में बैंक हॉलिडे है.
11 सितंबर 2022, रविवार वीक ऑफ है. पूरे भारत बैंक हॉलिडे है.
17 सितंबर 2022, शनिवार के दिन दूसरा शनिवार पड़ता है और इस दिन पूरे भारत में बैंक हॉलिडे है.
18 सितंबर 2022, रविवार को वीक ऑफ है. इस दिन पूरे भारत बैंक हॉलिडे है.
21 सितंबर 2022, बुधवार को श्री नारायण गुरु समाधि है. इस दिन केरल में बैंक हॉलिडे है.
23 सितंबर 2022, शुक्रवार को वीर शहीद दिवस है. इस दिन हरियाणा में बैंक हॉलिडे है.
24 सितंबर 2022, शनिवार को चौथा शनिवार पड़ता है. इस दिन पूरे भारत बैंक हॉलिडे है.
25 सितंबर 2022, रविवार को वीक ऑफ है. पूरे भारत बैंक हॉलिडे है.
25 सितंबर 2022, रविवार को बठुकम्मा है. तेलंगाना में बैंक हॉलिडे है.
26 सितंबर 2022, सोमवार को महाराजा अग्रसेन जयंती है. हरियाणा में बैंक हॉलिडे है.
26 सितंबर 2022, सोमवार को घटस्थापना है. राजस्थान में बैंक हॉलिडे है.
28 सितंबर 2022, बुधवार को शहीद भगत सिंह की जयंती है. पंजाब में बैंक हॉलिडे है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Suicide News: गुजरात में फांसी लगाकर दो व्यापारियों ने दी जान, आत्महत्या की ये बड़ी वजह आई सामने


Ram Mandir Themed Ganesh Pandal: अयोध्या के राम मंदिर जैसा दिखता है सूरत में बना ये गणेश पंडाल, भक्तों का लगा तांता