Gujarat Assembly Elections: पाटीदारों के एक प्रमुख नेता ने सोमवार को मांग की कि सत्तारूढ़ बीजेपी इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में समुदाय के लोगों को कम से कम 50 टिकट दे. जामनगर में सिदसर उमिया धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष जयराम पटेल ने कहा कि पटेल या पाटीदार मतदाता 50 सीटों पर बहुमत में हैं, जबकि बहुमत नहीं होने के बावजूद वे 25 सीटों पर निर्णायक स्थिति में हैं.

जयराम पटेल ने मीडिया से कही ये बातपटेल ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसलिए पाटीदारों को लगता है कि बीजेपी को आगामी चुनावों में समुदाय से कम से कम 50 उम्मीदवार बनाने चाहिए. यह हमारी मांग है और सभी को ऐसा करने का अधिकार है. आखिरकार, वह पार्टी है जो हमारी मांग पर अंतिम फैसला करेगी.’’ पटेल ने हालांकि कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी समुदाय के लिए 50 सीटों की मांग का सम्मान करेगी क्योंकि उसने 2017 के चुनावों में भी उतनी ही सीटें दी थीं, जबकि कांग्रेस के लिए यह आंकड़ा 35 था. 

Lumpy Skin Disease: गुजरात के 17 जिलों में फैली लंपी स्किन डिजीज, पशु मेले पर लगा प्रतिबंध, इतनों की हो चुकी है मौत

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को लेकर कही ये बातपटेल ने कहा, ‘‘पाटीदार आरक्षण आंदोलन के कारण, बीजेपी द्वारा मैदान में उतारे गए 50 में से 35 पाटीदार जीते थे. आमतौर पर, यह औसत 40 रहा है. हम यह भी चाहते हैं कि पार्टी राजकोट पश्चिम सीट पर एक पाटीदार को मैदान में उतारे, जहां पाटीदार मतदाता बहुमत में हैं.’’ राजकोट पश्चिम सीट वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के पास है, जो एक जैन हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर रूपानी को फिर से मैदान में उतारा जाता है तो समुदाय कोई आपत्ति नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें:

Gujarat Politics: सीएम केजरीवाल ने बीजेपी के ‘रेवड़ी’ वाले बयान पर किया पलटवार, सत्ताधारी पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप