Gujarat Election 2022 Date: गुजरात के पंचमहल निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व सांसद प्रभात सिंह चौहान (Former BJP MP Prabhat singh Chouhan) मंगलवार को पार्टी के महासचिव मोहन प्रकाश और राज्य के अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. खेड़ा जिले के फागवेल से परिवर्तन यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) को हरी झंडी दिखाने से पहले वह पार्टी में शामिल हुए थे. पंचमहल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह डाभी ने उम्मीद जताई कि चौहान के पार्टी में आने से कांग्रेस को कलोल विधानसभा सीट (Kalol assembly seat) फिर से हासिल करने में मदद मिलेगी, जिसे वह 1995 से बीजेपी (BJP) से हार रही है.

कई बार रहे हैं विधायकचौहान की इलाके में क्षत्रिय जाति पर बहुत अच्छी पकड़ है और गोधरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी उनका प्रभाव है. डाभी ने कहा, "उनके दोबारा प्रवेश से पार्टी को पंचमहल जिले में खोई जमीन हासिल करने में मदद मिलेगी." कभी कांग्रेस सदस्य रहे प्रभातसिंह चौहान 1980 और 1985 में कांग्रेस के चुनाव चिह्न् पर राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 1995 में बीजेपी में शामिल हो गए और 1995, 1998 और 2002 में कलोल निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए. वह 2009 और 2014 में पंचमहल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद बने.

क्या थी नाराजगी की वजहपूर्व सांसद प्रभातसिंह चौहान को 2017 से ही बीजेपी से नाखुश बताया जा रहा है, क्योंकि पार्टी ने उनकी इच्छा के विरुद्ध उनकी बहू सुमन को कलोल सीट से नामित किया था. एक सूत्र ने कहा, "वह बीजेपी में असहज महसूस कर रहे थे, इसलिए कांग्रेस खेमे में लौट आए हैं." बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द ही हो सकता है. इस बीच बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपने सक्रियता बढ़ा दी है. पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं. आप पार्टी इसबार पहली बार चुनावी मैदान में है. कई बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं.

Parivartan Sankalp Yatra: गुजरात में आज से कांग्रेस शुरू करेगी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’, कई बड़े नेता होंगे शामिल