Gujarat Assembly Election Voter List: गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. गुजरात में इस बार तीन पार्टी मुख्य रूप आमने-सामने नजर आ रही है. गुजरात में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पात्र वोटरों की संख्या कितनी है. इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी है.



गुजरात में कुल मतदाताओं की संख्या? 
गुजरात में मुख्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कम से कम 4.83 करोड़ मतदाता हैं. यानी गुजरात में 4.83 करोड़ लोग इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. गुजरात में इस वक्त 4.83 करोड़ पात्र वोटरों की संख्या में 2.50 करोड़ पुरुष मतदाता हैं और 2.37 करोड़ महिला मतदाताओं की संख्या है.


Gujarat Assembly Election 2022: ओपिनियन पोल में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए- गुजरात में सीएम के तौर पर लोगों की क्या है पसंद?


18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1,417 बताई गई है. गुजरात में 18-19 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या की संख्या 4.61 लाख है. इनमें से 1.93 लाख मतदाता महिलाएं हैं और 2.68 लाख मतदाता पुरुष हैं. 20 से 29 आयु वर्ग में 4.03 लाख नए मतदाता हैं. इनमें से 2.57 लाख महिला मतदाता हैं और 1.45 लाख पुरुष मतदाता हैं.


CEC ने दी ये जानकारी
इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने दी है. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीईसी ने कहा, गुजरात विधानसभा की अवधि 12 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रही है और चुनाव आयोग (ईसी) सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चुनावों की तारीख तय करेगा.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सरदार पटेल को किया नमन