Aam Aadmi Party Third List of Office Bearers: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई ने गुरूवार को बीजेपी शासित राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की कवायद के तहत 1,000 से अधिक पदाधिकारियों की नई सूची की घोषणा की है. जून में प्रदेश इकाई को भंग करने के बाद पदाधिकारियों की तीसरी सूची जारी करते हुए गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबला करने के लिए “बेहद ताकत” के साथ आगे बढ़ रही है.
गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कही ये बातअरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी गुजरात में चुनावी प्रभाव बनाने की कोशिश कर रही है, जहां परंपरागत रूप से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई होती रही है. इटालिया ने संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप ने राज्य स्तर से लेकर लोकसभा, तालुका और जिला स्तर तक विभिन्न पदों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर एक कुशल और प्रभावी ढांचा तैयार किया है.”
गुजरात चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है आपदिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप आदमी पार्टी का अब पूरा फोकस गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं और जनता से रूबरू हो रहे हैं. खबर है कि अगले महीने यानी अगस्त में भी सीएम केजरीवाल अपने गुजरात के दौरे पर रहेंगे और सोमनाथ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: