Gujarat Assembly Election 2022: सूरत में 75 लाख रुपये नकद जब्त करने के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता संदीप नहर आ रहे हैं. इस वीडियो में वो पीछे देखकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यहां बता दें, जब्त कार से बीएम संदीप का आधार कार्ड भी बरामद हुआ हैं.

पूछताछ में जुटी है पुलिसगुजरात में चुनाव से पहले स्टेटिक सर्विलांस टीम ने गुजरात के सूरत में बड़ी कार्रवाई की है. एक कार से 75 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. टीम ने जब तीन लोगों के साथ एक कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें से 75 लाख रुपये नकद मिले. टीम ने उदय गुर्जर और मोहम्मद फैज को हिरासत में लिया जबकि तीसरा संदीप भागने में सफल रहा. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ नजर आ चुके हैं उदय गुर्जरमिली जानकारी के अनुसार, महिधरपुरा इलाके में एक कार से 75 लाख रुपये मिले थे. बीएम संदीप की सोनिया गांधी के साथ तस्वीर भी सामने आई है. इस मामले की एसआईटी, ईडी और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. गिरफ्तार दो आरोपियों में एक रांदेर का रहने वाला है. उदय गुर्जर का कनेक्शन राजस्थान से भी है. उदय गुर्जर सीधे तौर पर कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. उसकी राजस्थान के सीएम के साथ ली गई फोटो भी सामने आई है. इस फोटो को खुद उदय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

कांग्रेस का इंकारराहुल की सभा में भी उदय गुर्जर की मौजूदगी देखी गई है. हालांकि, कांग्रेस सूरत प्रवक्ता नैसद देसाई ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदीप के होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस का दावा है कि सीसीटीवी में दिख रहा शख्स संदीप नहीं है.

ये भी पढ़ें:

Gujarat Election 2022: 'AAP है कांग्रेस की कार्बन कॉपी, सिर्फ बीजेपी देगी आपका साथ', गुजरात में बोले योगी आदित्यनाथ