CM Ashok Gehlot on Shraddha Murder Case: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के श्रद्धा मर्डर पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को एक दुर्घटना बताया है. उनका कहना है कि इस मुद्दे को नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं. सीएम गहलोत ने अपने बयान में कहा, सदियों से अंतरजातीय और अलग-अलग धर्मों में शादियां होती आ रही हैं. लेकिन, अब राजनीति करने के लिए एक धर्म को टारगेट बनाया जा रहा है. इसी बयान को लेकर बीजेपी ने अब कांग्रेस पर पलटवार किया है. सीएम गहलोत के बयान पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने निशाना साधा है. 

क्या बोले गृह मंत्री हर्ष संघवी?गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कांग्रेस के नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, 'अशोक गहलोत के ये विचार सुनकर मैं बेहद दुखी हूं. ये गुजरात के चुनावी सीजन के कारण इनका (अशोक गहलोत) का स्टेटमेंट आया है. वोट बचाने के चक्कर में ये स्टेटमेंट आया है. श्रद्धा का हत्यारा हत्यारा है. वो आफताब हत्यारा है. ये दुर्घटना नहीं है. ये मर्डर है.'

उन्होंने कहा, 'ये जानबूझ कर किया गया मर्डर है. इनको चुनावी सीजन में वोट बचाने के लिए अगर मौका मिलेगा तो आफताब का पुतला भी वो चौराहे पर लगा लें. इस प्रकार के विचारधारा वाला ये स्टेटमेंट है. इस स्टेटमेंट को सुनकर गुजरात और देशभर के लोग दुखी हैं. हर्ष संघवी ने कहा कि, ये कोई अंतरजातीय विवाह का मामला नहीं है ये मर्डर का मामला है. इसमें धर्म की बात कहां से आई.' इसके साथ ही गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मांग की है कि आफताब को फांसी की सजा मिले.

ये भी पढ़ें:

Gujarat Election 2022: क्या कांग्रेस के गढ़ विरमगाम में कमल खिलाएंगे BJP उम्मीदवार हार्दिक पटेल? सामने होगी ये चुनौती