Gujarat Congress CM Face: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्यक्रम की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा. इसके बाद 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस पूरी तरह से इस चुनाव के लिए तैयार हैं. इसी बीच गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में कई नाम आ रहे हैं.
जगदीश ठाकोर के नाम की चर्चा
गुजरात में कांग्रेस के सीएम फेस के लिए कई नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है. इस चर्चा में सबसे पहला नाम गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश भाई मोतीजी ठाकोर का है, इसके साथ ही कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल और जिग्नेश मेवानी भी सीएम फेस की रेस में शामिल हैं. हालांकि अभी तक कांग्रेस ने किसी भी नेता के नाम पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई है. बता दें कि गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ओबीसी समाज के ताकतवर नेता हैं, उन्होंने गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा की जगह कमान संभाली थी. जगदीश ठाकोर गांधीनगर की दहेगाम विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह पाटन लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे हैं. इसके अलावा शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं और गुजरात में इनकी कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिनती होती है.
कांग्रेस ने जारी किए 8 संकल्प
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात की जनता के लिए कांग्रेस 8 संकल्प जारी किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 7 करोड़ गुजराती बहन-भाई परिवर्तन के लिए केवल कांग्रेस को विकल्प मानते हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस के 8 संकल्प के बारे में बताते हुए लिखा, 500 रुपये में LPG सिलेंडर, 300 यूनिट तक बिजली फ्री, 10 लाख रुपये तक का इलाज व दवाइयां मुफ्त, किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ, सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम बंद और 300 रुपये बेरोजगारी भत्ता, 3 हजार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, को-ऑपरेटिव सोसायटी में दूध पर 5 रुपये लीटर सब्सिडी और कोरोना से जान गंवाने वाले 3 लाख लोगों के परिवार को 4 लाख का मुआवजा. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए पहले चरण में 89 सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी.