Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जोर-शोर से प्रचार कर रही है. आम आदमी पार्टी ने आज उम्मीदवारों की ग्यारहवीं लिस्ट जारी कर दी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी कुछ दिन पहले 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. अब खबर आई है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सी. आर पाटिल कल दिल्ली जाएंगे. भाजपा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आलाकमान से दो दिनों तक चर्चा होगी. दो दिन बाद पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब दो दिन बाद बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का एलान कर सकती है.
गुजरात आयेंगे राहुल गांधीगुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार में हिस्सा ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी 10 नवंबर को वडोदरा में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. अब जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. गुजरात में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अभी तक कोई रैली नहीं की है. इस बीच खबर है कि राहुल गांधी गुजरात दौरे पर जाने की संभावना है.
गुजरात में आप का रोड शोगुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि, मोरबी केबल ब्रिज की मरम्मत कर रहे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने वादा किया कि गुजरात में अगर सरकार बनी तो वे मोरबी में एक बड़ा पुल बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: