AAP Appeal for Vote: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है."

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है, वहां के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आपके पास सुनहरा मौका आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए." वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, "अपना वोट गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर नौजवान को नौकरी और हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए दें. आपके वोट के दम पर ही आपका अपना परिवार और पूरा गुजरात तरक्की और समृद्धि की ओर बढ़ेगा.

पहले चरण में 788 उम्मीदवार चुनावी मैदान मेंमनीष सिसोदिया ने ट्वीट में आगे लिखा, "जो पार्टी मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी को रेवड़ी कहती है और 27 साल से अपने दोस्तों पर जनता के हजारों करोड़ लुटाती आई है, उन्हे इस बार सत्ता से हटाने के लिए वोट दें." आपको बता दें कि गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात में विधानसभा की 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर कुल 2 करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता हैं. इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 39 राजनीतिक पार्टियों के 788 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं.

ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022 Live: पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग शुरू, 788 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद