Gujarat Assembly Election: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर गुजरात में कांग्रेस एक्टिव मोड में आ चुकी है. चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी नहीं किया है लेकिन संभावना है कि कभी भी तारीखों की घोषणा हो सकती है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के वायरल वीडियो पर अब कांग्रेस के नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

AAP को बताया बीजेपी की 'बी' टीमसीएम भूपेश बघेल ने गोपाल इटालिया (AAP गुजरात प्रमुख) पर निशाना साधते हुए कहा कि, "गोपाल इटालिया ने जातिवादी टिप्पणी की है जिसे न गुजरात बर्दाश्त करेगा और न ही देश बर्दाश्त करेगा. उन्होंने PM की मां के बारे में टिप्पणी की. वह 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस इसकी निंदा करती है." उन्होंने आगे कहा, वे (AAP) बीजेपी की 'बी' टीम हैं. वे कांग्रेस को हराने के लिए गुजरात, गोवा, उत्तराखंड जाते हैं. ये कितना भी कुछ बोलें लेकिन उनका लक्ष्य यही है.

Defence Expo 2022: गांधीनगर में आज से शुरू हो रहा है डिफेंस एक्सपो, दिखेगी भारत की ताकत, पीएम कल करेंगे उद्घाटन

गुजरात में चुनाव प्रचार तेजगुजरात में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी माहौल गरमा गया है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी संभावना है. गुजरात में ये मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा. बता दें, गुजरात में बीजेपी ने वोटरों से रूबरू होने और चुनाव प्रचार के लिए 'गुजरात गौरव यात्रा' शुरू की है. वहीं कांग्रेस भी चुपचाप अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी भी गुजरात में अब तक 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. बता दें, इस लिस्ट में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें:

चुनाव में छुट्टी लेकर वोट नहीं देने पर नोटिस बोर्ड पर छपेगा आपका नाम, EC के साथ गुजरात के 1000 फर्म्स ने किया समझौता