Gold-Silver Price Today 5 April 2022: गुजरात में सोना हो या चांदी, दोनों का ही समृद्ध व्यापार होता है. साथ ही राज्य में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. गुजरात में आज 5 अप्रैल को सोने की कीमतों में पिछले दिनों के मुकाबले कमी देखने को मिली है. आइए आपको बताते हैं कि आज गुजरात में सोना-चांदी किस भाव में मिल रहे हैं.


गुजरात में सोने-चांदी की आज की कीमत 



  • एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,788 रुपये है तो कल बीते 4 अप्रैल को एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,788 रुपये ही थी. इसका मतलब यह हुआ कि पर ग्राम गोल्ड प्राइज में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 5,222 रूपए है जो कल भी 5,222  रुपये ही थी.

  • साथ ही आज एक ग्राम चांदी की कीमत 66.30 रुपये है. 

  • वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 66,300 रुपये हैं.


Gujarat Election 2022: कांग्रेस के लिए आशा बनकर उभर रही है हार्दिक पटेल, अनंत पटेल और जिग्नेश मेवाणी की तिकड़ी


 गुजरात में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का  आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 788 रूपए 

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 424 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 880 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 78 हजार 800 रूपए


गुजरात में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव –  5 हजार 222 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव –  41 हजार 776 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 52 हजार 220 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 22 हजार 200 रूपए 


अहमदाबाद और अन्य शहरों में क्या है सोना-चांदी प्राइज?


अहमदाबाद में आज एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,788 हैं तो ठीक इसी तरह मेहसाणा और वड़ोदरा में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत  आज 52,220 है. साथ ही सूरत में में 8 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 41 हज़ार 776 रूपए है और 100 ग्राम सोने का भाव 5,22,200 रूपए है.


Gujarat AAP: 'तिरंगा यात्रा' रोड शो से पहले आज रात अहमदाबाद पहुंचेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान