Gold-Silver Price in Gujarat Today: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जारी युद्ध का असर अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. दुनिया भर के मुल्कों में सोने-चांदी (Gold-Silver) के दाम पर इसका असर पड़ रहा है.  वहीं  गुजरात भी इससे अछूता नहीं रहा है.जिससे गुजरात के सोने-चांदी मार्केट में सोने की कीमतों में बदलाव देखने को मिले हैं.

2 मार्च के मुक़ाबले कम हुए सोने के भाव

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर गुजरात के बाजार में सोने की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. गुजरात में एक ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव आज 4843 रुपये और 24 कैरेट का 5208 रुपये है. यही कीमत 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के लिए 48430 और 24 कैरेट के लिए 52080 है. यानी गुजरात में सोने के भाव दो मार्च के मुकाबले तीन मार्च को कम हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं सूरत में आज क्या भाव है

गुजरात के सूरत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड के रेट

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 738 रुपए
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 904 रुपए
  • 10 ग्राम सोने का भाव – 47 हजार 380 रुपए
  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 73 हजार 800 सौ रुपए

Gujarat HC: शाहरुख खान के वकील ने कहा- अभिनेता माफी मांगने को तैयार, जानें क्या है पूरा मामला?

गुजरात के सूरत में आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड के रेट

  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 168 रुपए
  • 8 ग्राम सोने का भाव – 41 हजार 344 रुपए
  • 10 ग्राम सोने का भाव – 51 हजार 680 रुपए
  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 16  हजार 800 सौ रुपए

वहीं गुजरात में आज चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. चांदी का भाव प्रति ग्राम 72.60 रुपये हैं.

1 और दो मार्च को क्या रही थी कीमत

  • 2 मार्च को 1  ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4874,
  • 2 मार्च को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत  5239 रुपये थी
  • एक मार्च 1  ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4794 थी
  • 2 मार्च को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 5159 थी.

वहीं अहमदाबाद की बात करें तो शहर में आज एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,738 रुपये हैं. वहीं चांदी प्रत्येक ग्राम 67.30 रुपये की कीमत पर मिल रही है.

Mehsana: अपने चाचा के साथ अफेयर के चलते महिला ने की 3 साल की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार