PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर गुजरात में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज गांधीनगर और मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी रेलवे कर्मचारियों से बातचीत करते नजर आये. प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की. इस यात्रा में उनके साथ जीवन से आए विभिन्न क्षेत्रों के लोग, जिनमें रेलवे परिवार के लोग, महिला उद्यमी और युवा भी शामिल हैं.


क्या होगा किराया?
वन्दे भारत में सफर करने के लिए आपको चेयर कार का किराया (खानपान सहित) इतने रुपये देने होंगे. मुंबई सेंट्रल से सूरत- 950 रुपये देंगे होंगे. मुंबई सेंट्रल से वडोदरा- 1230 रुपये देंगे होंगे. मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद- 1385 रुपये देने होंगे. एक्सक्यूटिव क्लास के लिए किराया (खानपान सहित) के लिए आपको इतने रुपये देंगे होंगे. मुंबई सेंट्रल से सूरत- 1665 रुपये देने होंगे. मुंबई सेंट्रल से वडोदरा- 2190 रुपये देने होंगे. मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद- 2505 रुपये देने होंगे.


क्या होगी वन्दे भारत की टाइमिंग?
वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से सुबह 6:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:30 बजे गांधीनगर राजधानी पहुंचेगी. ट्रेन सूरत में सुबह 8:50 बजे, वडोदरा में 10:20 बजे और अहमदाबाद में 11:35 बजे रुकेगी. वापसी की यात्रा में वंदे भारत एक्सप्रेस गांधीनगर राजधानी से दोपहर 2:05 बजे प्रस्थान करेगी और रात 8:35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:40 बजे, वडोदरा में शाम 4 बजे और सूरत में शाम 5:40 बजे रुकेगी. बता दें कि गांधीनगर-अहमदाबाद-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी.


ये भी पढ़ें:


New Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज करेंगे देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन, यहां देखें रूट, टाइमिंग और किराया