गुजरात के गांधीनगर के रांदेसन में सिटी पल्स सिनेमा रोड के पास हिट एंड रन का मामला सामने आया है. शख्स ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए 5 लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों ने कार चालक को पीटा. गांधीनगर के इन्फोसिटी थाना के अधिकारी ने कहा, ''आरोपी ड्राइवर टक्कर मारने के बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहा है. उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.''
एसपी रवितेजा वासम सेट्टी ने कहा, ''सुबह साढ़े 10 के करीब तेज स्पीड कार ने लोगों को टक्कर मारी. जांच में पता चलेगा कि कितनी स्पीड कार थी. मुझे लगता है कि करीब 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड में थी.एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची है और जांच कर रही है.''
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार काफी तेजी से अनियंत्रित होकर बढ़ती है. कार एक बाइक को टक्कर मारती है और बाइक काफी देर तक सड़क पर घसीटता है. इस दौरान राहगीर डर जाते हैं.
एसपी रवितेजा वासम सेट्टी ने बताया कि 2 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं. कार हितेश विनु भाई पटेल के नाम पर पंजीकृत है. कार चालक के नशे में होने का संदेह है. हितेश पटेल गांधीनगर के पोर गांव का निवासी है.
दुर्घटना रांदेसन में भाईजीपुरा से सिटी प्लस जाने वाली सर्विस रोड पर हुई. नशे में धुत कार के लापरवाह चालक ने इस दुर्घटना में पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को टक्कर मार दी.