Rajkot News: गुरूवार को 32 साल की एक महिला ने गांधीग्राम थाने में रवि कोली नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि कोली ने जामनगर में महिला प्रपोजल को ठुकराने के बाद उसे जबरदस्ती गले से लगा लिया. रवि कोली नाम का यह शख्स महिला की दोस्त का भतीजा है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक करीब आठ साल पहले अपने पति से अलग हुई महिला एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा अधिकारी के तौर पर काम करती है. कुछ समय पहले शिकायकर्ता की एक महिला से दोस्ती हो गई. आरोपी कोली उसी महिला भतीजा है और उसके जरिए शिकायतकर्ता के संपर्क में आया. इससे पहले भी शिकायतकर्ता ने कोली के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. साथ ही भतीजे की इस हरकत को लेकर महिला से बात करना बंद कर दिया था. 

पब्लिक प्लेस पर ज़बरदस्ती गले लगाया

पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम कोली की मुलाकात बजरंग वाडी के पास उस समय हुई जब वह अपने ऑफिस से लौट रही थी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कोली ने महिला से उसके प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कहा क्योंकि यह एक चॉकलेट डे था. जब महिला ने फिर से उसके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और उसे चेतावनी दी, तो कोली ने उसे सार्वजनिक रूप से जबरदस्ती गले लगा लिया, जिसके बाद महिला शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर हो गई.

ये भी पढ़ें:-

UP Election 2022: पीएम के 'दो लड़कों' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का जवाब, कहा- झूठ भी शरमाकर, पिछले.

UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?