Gujarat News: राजस्व खुफिया निदेशालय DRI ने गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 56 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है. DRI के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है. अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर DRI के अधिकारियों के एक दल ने कंटेनर की तलाशी ली जो कुछ समय पहले एक विदेशी देश से मुंद्रा बंदरगाह पर आया था और तब से पास के कंटेनर स्थल पर रखा हुआ था.


उन्होंने अधिक विवरण दिए बिना कहा कि DRI को 56 किलोग्राम कोकीन मिली जिसे आयातित वस्तुओं में छिपाकर रखा गया था. उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले कच्छ में कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर स्थल पर छापेमारी के बाद DRI ने 1,300 करोड़ रुपये मूल्य की 260 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी.


वहीं, पिछले वर्ष सितंबर में भारत में मादक पदार्थ (हेरोइन) की बरामद हुई सबसे बड़ी खेप में DRI ने मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनर से लगभग तीन हज़ार किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था. इन पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 21,000 करोड़ रुपये बताई गई थी. ऐसा माना गया था कि यह खेप अफगानिस्तान से लाई गई थी.


हाल ही में समंदर में ड्रग्स की एक और बड़ी खेप को कोस्टगार्ड ने DRI की मदद से जब्त किया था. लक्षद्वीप के करीब समंदर में ऑपरेशन खोजबीन के तहत DRI और इंडियन कोस्टगार्ड ने 1526 करोड़ की 219 किलो हेरोइन जब्त की थी. पिछले एक साल में DRI ने समंदर में स्मगलिंग के लिए लाई जा रही करीब 25 हजार करोड़ की नारकोटिक्स ड्रग बरामद की थी.



यह भी पढ़ेंः


Delhi University में बोले अमित शाह, कहा- 'कश्मीर से 370 हटने के बाद किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं'


Terror Funding: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक दोषी करार, उम्र कैद तक की हो सकती है सजा