मुंबई से भुज आर रही अलायंस एयर की ATR फ्लाइट बुधवार सुबह रनवे पर बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. यह हादसा तब होने वाला था जब ATR एयरक्राफ्ट का इंजन काउलिंग गिर गया था. इसके बाद अलायंस ATR एयरक्राफ्ट को भुज में इमरजेंसी लैंड करवा लिया गया. उड़ान के वक़्त प्लेन में 70 यात्री सवार थे, जिसमें चार क्रू मेंबर और एक एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के लिए इंजीनियर भी शामिल था.


इंजन काउलिंग गिरने से हुआ ये हादसा


एविएशन सेक्टर के निगरानीकर्ता डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस मामले में एक इन्क्वायरी बिठाई है. डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार के मुताबिक उड़ान भरते हुए इंजन काउलिंग गिर जाने के कारण ही यह हादसा हुआ. टेक-ऑफ के समय मॉनिटर करने वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से अलर्ट आया था और अरुण कुमार को यह सूचना दी गई कि इंजन काउलिंग गिर गया है.


खराब मेंटेनेंस हो सकता है कारण


कुछ अधिकारियों के मुताबिक खराब मेंटेनेंस इस हादसे की वजह हो सकती है, क्योंकि इंजन का कवर इतनी आसानी से अलग नहीं हो सकता. एक एक्सपर्ट के अनुसार यह हादसा तब ही हो सकता है या ये कहें कि इंजन का कवर हटने की यह घटना तब होती है, जब उसके लैच सही से बंद नहीं होते हैं. यह क्रू मेंबर्स को टेक-ऑफ के पहले ही देखना होता है.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Punjab Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने पर मनीष तिवारी ने कसा पार्टी पर तंज, जानिए क्या कुछ कहा