Lok Sabha Election 2024: गुजरात की भरूच सीट का आम आदमी पार्टी के खाते में जाना लगभग तय है. इस बीच अहमत पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है. पूरा फैसला नहीं है तो हम लोग इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जब ये खबर कल आई तो नाराजगी बहुत हुई थी. अहमद पटेल का परिवार पूरा कांग्रेस संगठन है, खासकर भरूच में. कैडर को उम्मीद है कि ये सीट कांग्रेक के पास ही रहेगी लेकिन जब ये खबर सुनने में आई तो बहुत नाराजगी हुई. हमारी हाईकमान से पूरी उम्मीद है कि ये सीट कांग्रेस के साथ ही रहेगी.
मुमताज पटेल ने कहा, "आज हमने सुना है कि राहुल गांधी ने भी आपत्ति जताई है कि इस सीट को कांग्रेस से हटाकर आम आदमी पार्टी को देने पर." क्या इस सीट का असर दिल्ली और हरियाणा पर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में मुमताज पटेल ने कहा कि इन फैसलों में बहुत बारीकियां देखनी पड़ती है इसलिए हम चीज पर हम कमेंट नहीं कर सकते. इंडिया एलायंस का हम लार्जर इंट्रेस्ट जरूर देख रहे हैं. हमने अपनी तरफ से आपत्ति को बता दिया है. हमें लगता है कि पारंपरिक तौर पर ये कांग्रेस की ही सीट है. ऊपर के लेवल पर क्या तय होता है ये तो हाईकमान ही जानता होगा."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "भरूच सीट पर कांग्रेस का बेस है. अहमद पटेल की सीट इसलिए कहते हैं क्योंकि तीन बार लोकसभा और छह बार राज्यसभा पहुंचकर उन्होंने भरूच को संसद में रिप्रजेंट किया है. कांग्रेस ने इस सीट पर जो विकास किया और हमारा वहां पर जो बेस है उसी के चलते आम आदमी पार्टी गठबंधन करना चाहती है. अगर वो गठबंधन नहीं करेंगे तो उनके लिए मुश्किल होगा. आम आदमी पार्टी का वहां पर कैडर नहीं है, बेस नहीं है. भरूच में सात विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें से एक पर चैतर वसावा जीते हैं. बाकी छह विधानसभाओं में कोई मौजूदगी नहीं है."
Lok Sabha Election: गुजरात में आम आदमी पार्टी का इन दो सीटों पर लड़ना तय, कांग्रेस से बन गई बात