Gujarat News: विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में पूरे साल देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव होते रहते हैं. यह चुनाव सांसद, विधायक, चेयरमैन, एमएलसी, ग्राम प्रधान, वार्ड पार्षद जैसे कई महत्वपूर्ण पदों के लिए होते हैं. हालिया दिनों देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पांच राज्यों में भी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुके हैं.

यह चुनाव उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में सात चरणों में चुनाव हुए है, जहां बीजेपी (BJP) ने 4 राज्य में अपना कब्जा कमाया तो, वहीं दिल्ली से बाहर पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इन चुनावों के बाद, सबकी नजरें इस साल होने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर टिक गई हैं. वर्तमान में गुजरात में भूपेंद्रभाई पटेल की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश में भी जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. आइये जानते हैं कि, इस साल कब तक हो होंगे इन दो राज्यों में चुनाव और कितनी विधानसभा सीटें हैं.

Gujarat की सहकारी प्रणाली देश के लिए एक आदर्श है, चीनी मिलें देश में सबसे अच्छी: अमित शाह

कब हैं गुजरात में विधानसभा चुनावगुजरात की हालिया सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो जायेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार यहां नवंबर से दिसंबर 2022 के मध्य में चुनाव हो सकते हैं. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं और 92 सीटें बहुमत के लिए आना जरुरी है. यहां पिछली बार दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान हुए थे. जिसमें बीजेपी ने कुल 99 सीटों पर जीत का परचम लहराया था, तो वहीं कंग्रेस के खाते में 77 सीटें और अन्य पार्टियों को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 

गुजरात में वर्तमान में 4 करोड़ 35 लाख 46 हजार 956 रजिस्टर्ड मतदाता हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में 69.01 फ़ीसदी मतदान हुआ था. 182 विधानसभा सीटों वाली गुजरात विधानसभा में 13 सीटें अनुसुचित जाति, 27 सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं.

कब हैं हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावपहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है, जिसका कार्यकाल अगले साल यानि 8 जनवरी 2023 को समाप्त हो जायेगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यहां भी इसी साल नवंबर-दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं, जहां पिछली बार सिर्फ एक चरण में 9 नवंबर को मतदान हुआ था. 

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर जीत हासिल कर मुख्य विपक्षी पार्टी बनी. वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय और एक सीट पर सीपीआइ (मार्क्स) ने जीत हासिल की. वर्तमान में राज्य में 53 लाख 76 हजार 77 रजिस्टर्ड मतदाता हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर 75.28 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

 

यह भी पढ़ें:

Gujarat News: बीजेपी में जाने वाली AAP पार्षद की घर वापसी, मनीषा कुकड़िया फिर से आम आदमी पार्टी से जुड़ीं