Gujarat News: गुजरात के अरावली जिले के बयाद में तीन लोगों ने एक युवक का हाथ काट दिया, क्योंकि वह कथित तौर पर उनमें से एक को 2,500 रुपये नहीं चुका पाया. घटना सोमवार शाम दीपावली के दिन की है. पीड़ित की पहचान विजय सलात के रूप में हुई है और मुख्य आरोपी की पहचान शैलेश बारोट के रूप में हुई है. पीड़ित ने स्थानीय मीडिया को बताया, "मैंने शैलेश बारोट से 2,500 रुपये उधार लिए थे. सोमवार की शाम वह तलवार लेकर मेरे घर पर रकम वसूल करने आया था. जब मैंने तुरंत राशि चुकाने में अपनी लाचारी बताई और कुछ दिनों की मोहलत के लिए गुहार लगाई, तो उसने तलवार से मेरी कलाई पर वार किया और मेरा हाथ काट दिया और बाद में उसने मेरे पैर पर भी वार किया."

सात घंटे ऑपरेशन के बाद भी नहीं सफल हुआ ऑपरेशनविजय ने कहा कि आरोपी शैलेश के साथ उसके पिता कानू और साथी रवि बारोट भी थे. पीड़ित विजय को घायल कर तीनों लोग फरार हो गए. विजय को बयाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उसे अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. जांच अधिकारी संजय ने आईएएनएस को बताया कि डॉक्टरों ने सात घंटे तक ऑपरेशन किया, लेकिन पीड़ित का हाथ सफलतापूर्वक जोड़ा नहीं जा सका. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया गया है, जबकि आरोपी शैलेश, उसके पिता और अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस शैलेश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.

Gujarat Election: गुजरात चुनाव में 150 सीट जीतने के लिए BJP बना रही ये रणनीति, अमित शाह ने बनासकांठा में की बैठक

यूपी के बागपत में पड़ोसी ने काटा हाथऐसी ही एक घटना मंगलवार को यूपी के बागपत जिले में हुई जहां बागपत के राजपुर खामपुर गांव में 25 अक्टूबर की सुबह बच्चों के झगड़े में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के हाथ काट दिए. दरअसल, बच्चों के झगड़े को शांत कराने गए एक व्यक्ति का हाथ पड़ोसी युवक ने धारदार हथियार से काट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले गए. परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.