Ahmedabad Plane Crash: गुजरात स्थित अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान अहमदाबाद से लंदन जार रहा था. इस संदर्भ में एअर इंडिया की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

एअर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पैसेंजर हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444  शुरू किया गया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एअर इंडिया ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

बताया गया कि अहमदाबाद से 1. 38 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं.

अहमदाबाद पुलिस और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी जारी किया नंबरविमानन कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है. एयर इंडिया अपने एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) और http://airindia.com पर नियमित अपडेट के माध्यम से आगे की जानकारी जारी करेगी.

एअर इंडिया के अलावा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी दो फोन नंबर जारी किए हैं. एक बयान में कहा गया- AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है. संपर्क सूत्र 011-24610843 | 9650391859 है.

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के संबंध में पुलिस आपातकालीन सेवाओं और जानकारी के लिए अहमदाबाद सिटी पुलिस आपातकालीन नंबर जारी किया है. लोग  07925620359 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने दिए ये जरूरी निर्देश, कहा- गृह मंत्री से बात हुई

Ahmedabad Plane Crash पर क्या बोली पुलिस?इस हादसे पर अहमदाबाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गईं. लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है. सभी एजेंसियां ​​यहां काम कर रही हैं.' लोगों को बचाने का काम जारी है. 70 प्रतिशत एरिया को क्लीन कर लिया गया है. एरिया को ग्रीन कोरीडोर बनाया जा रहा है.  एयर इंडिया के लंदन जाने वाली प्लाईट जिस बिल्डिंग पर गरि  गिरा है वह DOCTORS का हॉस्टल है.