Air India Plane Crash In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है. सूचना के मुताबिक एयर इंडिया के प्लेन में 242 लोग सवार थे. सभी के मौत की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. आस-पास की कई गाड़ियां जल गई हैं. घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ. अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया. इसके बाद विमान धू-धू कर जलने लगा.
यह एयर इंडिया का AI-171 विमान था. इसकी क्षमता 300 यात्रियों की थी और लंदन जा रहा था, इसलिए इसमें बहुत ज्यादा ईंधन था. अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई हवाई अड्डे के पास प्लेन क्रैश हुआ. हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ, ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. दूर-दूर तक आग का धुआं दिखाई दे रहा है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने क्या कहा?
1 बजकर 17 मिनट पर एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी, जिसके बाद क्रैश हुआ. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, "अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली AI-171 में आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटना हुई. इस समय, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) पर जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे.
विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया."
राहत और बचाव का काम किया जा रहा है.