Gujarat News: आप के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी के बीच शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर चल रही बयानबाजी से सभी लोग वाकिफ है. वहीं इस बारे में कम ही लोग जानते हैं कि शहर का प्रमुख बी-स्कूल आईआईएमए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए दिल्ली में सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और एससीईआरटी, दिल्ली और डाइट सदस्यों को प्रशिक्षण देकर आप सरकार का मार्गदर्शन कर रहा है. IIMA और AAP की दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को शैक्षिक नेतृत्व के लिए प्रशिक्षित करने के लिए स्कूल नेतृत्व कार्यक्रम के लिए सहयोग किया है. 

'800 से अधिक स्कूलों के प्रमुखों को प्रशिक्षित किया जा चुका'

सोमवार को, आप के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 2017 से चल रहे सहयोग के दायरे का विस्तार करने के लिए उनके साथ बैठक में IIMA टीम की तस्वीरें साझा कीं. सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली सरकार के स्कूल के प्रधानाचार्यों के लिए हमारे चल रहे नेतृत्व विकास कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के बारे में चर्चा करने के लिए आईआईएमए अहमदाबाद की टीम से मुलाकात की. इस सहयोगात्मक प्रयास के तहत अब तक 800 से अधिक स्कूलों के प्रमुखों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. आरजे मथाई सेंटर फॉर एजुकेशनल इनोवेशन में आईआईएमए की टीम का नेतृत्व संस्थान के प्रोफेसर कथान शुक्ला कर रहे हैं. 

Gujarat Schools: मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूलों की हालत की तरफ दिलाया पीएम का ध्यान, कही ये बात

इन तीन भागों पर काम कर रही दिल्ली सरकार

प्रोफेसर शुक्ला ने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तीन भागों पर काम कर रही है – बुनियादी ढांचा, क्षमता विकास और सामुदायिक जुड़ाव. आईआईएमए टीम क्षमता निर्माण पहल में अधिक लगी हुई है, इस कार्यक्रम में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लगभग 800 प्रधानाध्यापकों को आईआईएमए की टीम द्वारा प्रशिक्षित किया गया है. प्रो शुक्ल ने कहा कि 60 का एक बैच हर साल आईआईएमए परिसर का दौरा करता है, इसके अलावा अन्य लोगों को वहां प्रशिक्षित किया जाता है. टीम नीति स्तर के फैसलों, आप के प्रमुख पाठ्यक्रमों जैसे हैप्पीनेस कोर्स, उद्यमिता आदि को पाठ्यक्रम में शामिल करने का भी मूल्यांकन कर रही है. 

Gujarat Schools: मनीष सिसोदिया ने गुजरात के सरकारी स्कूलों की हालत की तरफ दिलाया पीएम का ध्यान, कही ये बात