Ahmedabad Coronavirus News: अहमदाबाद (Ahmedabad) में लगातार कोरोना (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. शहर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 90 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये मामले बीते 108 दिनों में सबसे अधिक हैं. गुजरात (Gujarat) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 165 मामले मिले हैं. ये आंकड़े भी बीते 108 दिनों में सबसे अधिक हैं. इस दौरान 44 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया है. अहमदाबाद (Ahmedabad) में सक्रिय मामले अब 509 को छू गए हैं. ये आंकड़ें भी पिछले 3.5 महीनों में सबसे अधिक हैं.


गुजरात में कितने बचे एक्टिव केस?


गुजरात (Gujarat) में 77 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. गुजरात (Gujarat) में अब एक्टिव केस (Active Case) 920 पर पहुंच गए हैं. गुजरात के अन्य मामलों में वडोदरा (Vadodara) शहर के 19, सूरत (Surat) शहर के 12, गांधीनगर (Gandhinagar) शहर के 10, भावनगर (Bhavnagar) शहर के छह, जामनगर (Jamnagar) शहर के चार और मेहसाणा (Mehsana), नवसारी (Navsari), वडोदरा (Vadodara) और वलसाड (Valsad) जिलों के तीन-तीन मामले शामिल हैं.


Gujarat News: साबरमती आश्रम के पुनर्विकास के विरोध में दायर जनहित याचिका पर नोटिस, पांच जुलाई तक मांगा जवाब


गुजरात में वैक्सीनेशन के आंकड़े?


गुजरात में छह नगर निगम क्षेत्रों में दैनिक मामलों का 85 फीसदी दर्ज किया गया है. अपडेट के साथ गुजरात के 33 में से केवल 10 जिलों में शून्य सक्रिय मामले (Active Case) हैं. पिछले 24 घंटों में गुजरात में 2,078 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली खुराक (First Dose) और 18,626 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (Second Dose) दी गई.


ये भी पढ़ें-


Vadodara News: पीएम मोदी 18 जून को आएंगे वडोदरा, महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण योजनाएं करेंगे शुरू