Vande Bharat Train Accident: गुजरात (Gujarat) के वलसाड (Valsad) में एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) दुर्घटना ग्रस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक घटना वलसाड के अतुल के पास हुई है. बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन से गाय को टक्कर लगी है. इससे ट्रेन के अगले हिस्से में नुकसान पहुंचा है. अगला हिस्सा टूट गया है. वहीं ट्रेन के इंजन के पास के निचले हिस्से में भी नुकसान हुआ है. फिलहाल कोई जान-माल की क्षति की खबर नहीं है.

वलसाड में वंदे भारत ट्रेन के साथ यह घटना सुबह करीब 8 बजकर 17 मिनट पर हुई. एक्सीडेंट के बाद वंदे भारत ट्रेन 30 मिनट तक रुकी रही. पौने नौ बजे के करीब ट्रेन को अतुल रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया. सूचना के बाद रेल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वंदे भारत ट्रेन के दुर्घटना ग्रस्त होने से पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है.

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला, कहा- बीजेपी ने पूछा ही नहीं कौन होगा सीएम, AAP को जनता दे सुझाव

7 अक्टूबर को भी एक गाय से हो गई थी वंदे भारत ट्रेन की टक्करआपको बता दें कि बीते दिनों वंदे भारत ट्रेन का अहमदाबाद और आणंद के पास एक्सीडेंट हो गया था. उस समय भी वंदे भारत ट्रेन की टक्कर एक गाय से हो गई थी. ट्रेन 7 अक्टूबर 2022 को गांधीनगर से मुंबई के लिए चली थी. यह घटना शाम 3.44 बजे हुई और ट्रेन को लगभग 10 मिनट तक रोके रखा गया था. रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ था. हालांकि, फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कॉन कवर को मामूली नुकसान हुआ था. 

भैंसों के झुंड से टकरा गई थी ट्रेनइससे भी पहले 6 अक्टूबर को हुआ भी वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हो गया था, जब ट्रेन गुजरात से मुंबई जा रही थी. ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी और उसी बीच अचानक पटरी पर 4 भैंसों का झुंड आ गया था. इस एक्सीडेंट के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया था.