Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव का एलान आने वाले कुछ दिनों में होने की संभावना है. गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है.

गुजरात विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटर्स काफी मायने रखने वाले हैं. आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ा सवाल ये है कि गुजरात के वोटर्स पीएम मोदी के साथ जाएंगे या विपक्ष के साथ, गुजरात का मुसलमान आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहा है या कांग्रेस पर. आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब आंकड़ों में क्या बयां कर रहे हैं. 

गुजरात में इस साल के  अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने को लेकर सभी राजनीतिक दल गुजरात में एक्टिव हो चुकी है. इस सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं. मौजूदा बीजेपी को 1995 के बाद से 135 से 143 सीटों पर अनुमानित जीत की भविष्यवाणी की गई है. आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को गुजरात में इस बार काफी बढ़त मिलने का अनुमान है.

Bhavnagar News: भावनगर में 2016 के ट्रिपल मर्डर केस में आया बड़ा फैसला, एक ही परिवार के छह लोगों को हुई उम्रकैद की सजा

गुजरात के मुस्लिम वोटर्स किसके साथ?जहां तक ​​मुस्लिम वोटों का सवाल है, बीजेपी को 23 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है, कांग्रेस और आप को क्रमश: 45 फीसदी और 30 फीसदी मुस्लिम वोट शेयर मिलने का अनुमान है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार 41 फीसदी आदिवासी वोट शेयर बीजेपी को, कांग्रेस को 37 फीसदी आदिवासी वोट शेयर और आप को गुजरात के आदिवासी समुदायों द्वारा लगभग 18 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

गुजरात में महिला वोटर्स किसके साथ?महिला मतदाताओं की अगर बात करें तो बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 35 फीसदी और AAP को 17 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. 25 सालों तक के 43 फीसदी युवा मतदाताओं के बीजेपी को वोट देने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 39 फीसदी वोट शेयर मिले हैं.

ये भी पढ़ें:

Gujarat News: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी का एलान, 21 से 27 अक्टूबर तक नागरिकों को मिलेगी ये खास सुविधा