ABP C-Voter Opinion Polls: गुजरात चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं. गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. गुजरात चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनावी मैदान में आमने-सामने है. गुजरात चुनाव में तमाम पार्टियां सीएम की कुर्सी के लिए जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में एक तरफ बीजेपी जहां सत्ता में बने रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है तो, दूसरी और कांग्रेस भी चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रही है. गुजरात में सभी सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी ने भी लोगों से कई बड़े वादे किये हैं.  


सर्वे में क्या आया सामने
गुजरात में चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने ये पता लगाया है कि, गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में गुजरात की जनता किस आधार पर वोट करेगी. गुजरात में 14 फीसदी जनता धर्म के आधार पर वोट करेगी. 14 फीसदी जनता जाति के आधार पर वोट करेगी. गुजरात की 33 फीसदी जनता विकास के आधार पर वोट करेगी. 26 फीसदी जनता मोदी के आधार पर वोट करेगी, बाकी अन्य 13 फीसदी जनता अन्य मुद्दों पर वोट करेगी. बता दें, गुजरात प्रधानमंत्री मोदी का घर है. पीएम मोदी गुजरात में कई सालों तक सीएम भी रहे हैं. 


केजरीवाल का बड़ा दावा
गुजरात चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने abp न्यूज़ पर बड़ा दावा किया है. इंटरव्यू में केजरीवाल ने लिखकर दिया है कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें आएंगी. सीएम केजरीवाल ने लिखकर दिया है कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस की पांच से कम सीट आ रही है. सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि, वो अपना वोट बर्बाद ना करें और आम आदमी पार्टी को वोट दें.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: खंभालिया सीट पर किसका दबदबा, AAP सीएम फेस इशुदान गढ़वी करेंगे कमाल? समझें पूरा जातीय समीकरण