ABP C-Voter Opinion Polls: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया है. वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मुस्लिम बहुल सीटों के साथ-साथ हिन्दू वोटर्स की जहां आबादी अधिक है वहां भी अपने उम्मीदवार उतार रही है. गुजरात विधानसभा 2022 के लिए ओवैसी ने 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. सांसद ओवैसी ने कल्पेश भाई सुंधिया को वडगाम से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी द्वारा गुजरात में एक भी मुस्लिम वोटर को टिकट नहीं देने से विपक्ष इसको लेकर कई सवाल भी उठा रहे हैं. 


सर्वे में मिला ये जवाब
इसी सवाल को लेकर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है और इस सर्वे में ये पता लगाया है कि, क्या बीजेपी मुस्लिम चेहरों को टिकट ना देकर सही कर रही है या गलत? इस सर्वे के नतीजे हैरान कर देने वाले हैं. सी-वोटर के इस सर्वे में गुजरात की 63 फीसदी जनता ने इसे सही माना है. गुजरात की 37 फीसदी जनता इसे गलत मान रही है. इस सर्वे के अनुसार गुजरात में 63 फीसदी जनता बीजेपी द्वारा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने के फैसले को सही मान रही है. 


गुजरात में कब है चुनाव?
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में चुनाव आयोग ने एक दिसंबर और पांच दिसंबर को चुनाव की घोषणा की है. गुजरात चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से 1,274 का प्रबंधन महिला मतदान और सुरक्षा कर्मियों द्वारा किया जाएगा. चुनाव आयोग के अनुसार, पहली बार 33 मतदान केंद्रों की स्थापना और प्रबंधन सबसे कम उम्र के मतदान कर्मचारी करेंगे. बता दें, गुजरात चुनाव में अगर किसी समस्या को लेकर शिकायत करते हैं तो 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा. सी-विजिल एप पर वोटर अपनी शिकायत कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: नरोदा पाटिया दंगे के दोषी की बेटी को बीजेपी उम्मीवार बनाना कितना सही और गलत? सर्वे ने चौंकाया