ABP C-Voter Survey 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने गुजरात की जनता से ये पूछा है कि, 'गुजरात में ओवैसी को कितना बड़ा फैक्टर मानते हैं?' सी-वोटर के इस सर्वे में हैरान कर देने वाले नतीजे सामने आये हैं.


गुजरात में ओवैसी को कितना बड़ा फैक्टर मानते हैं?
गुजरात चुनाव से पहले सी-वोटर ने गुजरात की जनता से सवाल पूछा कि, गुजरात में ओवैसी को कितना बड़ा फैक्टर मानते हैं? इस सर्वे के जवाब में गुजरात की 44 फीसदी जनता ये मानती है कि गुजरात में ओवैसी बहुत फैक्टर हो सकते हैं. गुजरात की 25 फीसदी जनता को ये लगता है गुजरात में ओवैसी कम बड़ा फैक्टर हैं, बाकि 31 फीसदी जनता को ये लगता है कि गुजरात में ओवैसी फैक्टर नहीं हैं. 


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में AIMIM ने कल्पेश भाई सुंधिया को टिकट दिया है. वो वडगाम से चुनाव लड़ेंगे. AIMIM की तरफ से कल्पेश भाई सुंधिया दूसरे हिंदू उम्मीदवार हैं. एआईएमआईएम ने अब तक गुजरात विधानसभा के लिए 182 में से 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. बता दें, वडगाम आरक्षित सीट है. इस सीट से कांग्रेस ने अपने युवा नेता जिग्नेश मेवानी को टिकट दिया है. मेवाणी मौजूदा विधायक भी हैं. बडगाम से बीजेपी ने मणि वाघेला और आप ने दलपत भारतीय को टिकट दिया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: कौन हैं कंचन जरीवाला? AAP ने बीजेपी पर लगाया था 'किडनैपिंग' का आरोप