दीवाली पर हर कोई पूजा की थाली सजाता है और हर बार इसे एक नया लुक देने की कोशिश करता है. अगर आप भी सोच रही हैं कि कैसे पूजा की थाली सजाएं ताकि वो और खूबसूरत दिखे तो हम आपके लिए कुछ आइडिया लाए हैं. इनके इस्तेमाल से आपकी थाली फेस्टिवल के हिसाब से सजेगी और बेहद खूबसूरत भी लगेगी.


फूलों से सजाएं थाली –


अगर आपके पास समय कम है और थाली को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो पूजा के फूलों से थाली सजाएं. इसके लिए पहले थाली पर एक स्केच से डिजाइन बना लें और उसी पर फूल रखती जाएं. नीचे हल्का सा एडहेसिव लगा दें वरना थाली छूने पर डिजाइन बिगड़ जाएगा.




मिरर और गोटा –


पूजा की थाली सजाने के लिए मिरर और गोटे का इस्तेमाल करें. बीच में दिये रखने की जगह बनाएं और रोली चावल के लिए भी अलग से जगह छोड़ें बाकि मिरर और मोती के कांबिनेशन से थाली सजा सकती हैं. समय कम हो तो बड़े मिरर लें और उन्हें एक पैटर्न में रखें.




थाली का बेस जरूर कवर करें –


आप थाली सजाने के लिए जो भी तरीका अपना रहे हों लेकिन पहले थाली का बेस जरूर कवर कर लें. इसके लिए कोई कपड़ा जैसे सनील का या फूलों की पत्तियां या गोटा वगैरह कुछ भी ले सकते हैं लेकिन थाली का बेस कवर करने के बाद ही ऊपर से डिजाइन बनाना शुरू करें.




अक्षत का करें इस्तेमाल –


अगर थाली सजाने के लिए मोती, मिरर, गोटा, सीप, कौड़ी, मौली जैसी चीजें न मिलें तो चावल से थाली सजाएं. चावल को दो से तीन रंगों में रंगकर उसे थाली में डिफरेंट तरीके से डिजाइन बनाते हुए सजाएं. इसी तरह आप गूंथे हुए आटे से भी थाली में बहुत सी डिजाइन बना सकती हैं.


यह भी पढ़ें:


Diwali Rangoli Decoration Tips: इस दीवाली अपनी रंगोली को बनाएं और खास, ट्राय करें ये डेकोरेशन टिप्स 


Goverdhan Pooja: दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा पर बनने वाली अन्नकूट की सब्जी को खास बनाने के टिप्स, देखें यहां