Aatmanirbhar Bharat: पिछले कुछ सालों से लोगों में इंटरनेट के लिए क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यही वजह है कि आज देश में करीब 50 करोड़ लोग स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं. स्मार्टफोन के साथ-साथ मार्केट में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए कई तरह की ऐप्लीकेशन भी आ चुकी है. इन एप्लीकेशन ने कई क्षेत्र जैसे सोशल मीडिया, मैसेजिंग, मार्केटिंग, परिवहन और भोजन पर अपनी एक मजबूत पकड़ बना ली है. और बता दें कि इन एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड करने में भारत ही पहले स्थान पर है. अगर आप भी इनमें से एक है तो हम आपको बता दें कि आप घर बैठे ही इसके जरिए लाखों रुपये जीत सकते हैं. 


क्या है ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021’?


दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव में भारत सरकार एक ‘ऐप इनोवेशन चैलेंज 2021’ लॉन्च करने जा रही है. इस चैलेंज में कोई भी इंसान ऐप बनाने के लिए अपना आइडिया शेयर कर सकता है. और अगर वो आइडिया सरकार को भी पसंद आ जाता है तो, ऐप डवलपर को सरकार की तरफ से काफी अच्छा इनाम दिया जाएग. बता दें कि इस चैलेंज को जीतने वाला करीब 8 करोड़ के इनाम जीत सकता है. लेकिन इस चैलेंज के लिए कुछ शर्ते भी लागू की गई है. आइए डालते हैं उनपर एक नजर.....


चैलेंज में होगी 16 कैटेगरी


आपको बता दें कि ये चैलेंज साल 2020 में आयोजित आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज का अगला पार्ट है. पिछले साल इस चैलेंज में 24 विजेता ऐप्स और 20 उभरते ऐप्स की पहचान करने में मदद मिली थी. और  इस बार भी इसमें संस्कृति और विरासत, स्वास्थ्य, शिक्षा, सोशल मीडिया, उभरती तकनीक, स्किल न्यूज, खेल, मनोरंजन, ऑफिस, फिटनेस और पोषण, कृषि, बिजनेस और रिटेल, फिनटेक, नेविगेशन जैसी 16 कैटेगरी में आइडिया लिए जा रहे हैं.


प्रतिभागियों को क्या करना होगा?


इस चैलेंज में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी अपनी ऐप को अधिक अनुकूल और यूजफूल बनाने के लिए अपना आइडिया शेयर कर सकते हैं. अपनी ऐप के आइडिया में उन्हें इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि, उसमें बिजनेस के अनुसार ही अगले कुछ सालों का विजन तैयार करने की जानकारी हो.



इस तरह से कर सकते हैं अप्लाई


इस चैलेंज के लिए आप अकेले या ग्रुप में भी अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसकी एंट्री में एक बार में 4 से ज्यादा प्रतिभागी नहीं होने चाहिए. इसके लिए आप ऑनलाइन innovateindia.mygov.in पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2021 है. इसके लिए MyGov पोर्टलपर पंजीकरण और लॉग इन करना होगा.


प्रतिभागी को रखना होगा इन बातों का ध्यान


इस चैलेंज में अप्लाई करने वाले को ये ध्यान में रखना होगा कि, उन्हें अपने आइडिया में आसान यूजरइंटरफेस, सिक्योरिटी फीचर्स, स्केलेबिलिटी और इंटरऑपरेबिलिटी, और अगले 5 सालों के लिए ऐप का विजन आदि देना होगा.


ऐसे होगा सेलेक्शन


इसके पहले चरण में एंट्री की स्क्रीनिंग होने के बाद दूसरे चरण में जूरी की ओर से एक डेमो लिया जाएगा. इसकी जूरी में सरकार, उद्योग, शिक्षाविद और निजी क्षेत्र के एक्सपर्ट शामिल हो सकते हैं और जूरी में नैसकॉम, MeitY और नीति आयोग के सदस्य भी हो सकते हैं. एक्सपर्ट के द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए ऐप्स को सम्मानित करने के साथ उन्हें लीडर बोर्ड में शामिल किया जाएगा.


इनाम में दी जाएगी ये रकम


इस साल के  चैलेंज में करीब 16 कैटेगरी है. जिनमें पहला स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को करीब 25-25 लाख रुपये, दूसरे स्थान वाले 16 प्रतिभागियों को 15 लाख रुपये और तीसरे स्थान वाले 16 प्रतिभागियों को 10-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


लाखों दीयों की रोशनी से आज जगमग होगी अयोध्या, 400 KM दूर एटा के कई गांवों में आज भी छाया है अंधियारा, पढ़ें ये रिपोर्ट


Dengue Outbreak: डेगूं को लेकर एक्शन में आई सरकार, नौ राज्यों में भेजी गई एक्सपर्ट्स की टीम