Delhi Yamuna Cruise Service: दिल्ली के यमुना नदी में क्रूज चलाने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार (11 मार्च) को असिता पार्क में इस ऐतिहासिक परियोजना को लेकर एक बड़ा समझौता (MoU) साइन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, मंत्री प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा मौजूद रहेंगे.

दिल्ली के यमुना नदी के चिन्हित हिस्से में सोलर और इलेक्ट्रिक बैटरी के जरिए में क्रूज सेवा चलाने की योजना है. शुरुआत में ये क्रूज सोनिया विहार से जगतपुर तक चलेंगे. यह यात्रा सात से आठ किलोमीटर की होगी. क्रूज सोनिया विहार से चलेगा और जगतपुर तक जाएगा. फिर वापिस सोनिया विहार लौटेगा.

दिल्ली सरकार ने शुरू की क्रूज सेवा की तैयारी

दिल्ली सरकार और दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) ने इस प्रोजेक्ट पर सरकार गठन के तत्काल बाद काम शुरू कर दिया है. जल्द ही डीटीटीसी क्रूज संचालन के लिए ऑपरेटर की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू करेगा.

दिल्ली में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यमुना नदी में क्रूज सेवा से न सिर्फ दिल्ली में जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. दुनिया के कई बड़े शहरों में नदियों पर क्रूज सेवाएं चलती हैं, जो पर्यटन आकर्षण का बड़ा केंद्र होती हैं. अब दिल्ली भी उस सूची में शामिल होने जा रही है.

यमुना की सफाई पर जोर

दिल्ली सरकार लंबे समय से यमुना नदी की सफाई के लिए अभियान चला रही है. इस प्रोजेक्ट का एक बड़ा मकसद यमुना को फिर से स्वच्छ और आकर्षक बनाना है. पिछले कुछ सालों में यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कई बार चिंता जताई गई है. सरकार ने यमुना को साफ करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिसमें इस क्रूज सेवा को भी एक नई पहल के रूप में देखा जा रहा है.

अब दिल्ली के लोग भी अपने ही शहर में नाव और क्रूज की सवारी का आनंद ले सकेंगे. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए क्रूज को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और सोलर पावर से चलाया जाएगा, जिससे प्रदूषण न हो.

Yogeshwar Dutt: 'संभल के इसी लफंडर CO अनुज चौधरी ने...', संजय सिंह के बयान पर भड़के योगेश्वर दत्त