दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से कई इलाके प्रभावित हो गए हैं. इसके चलते दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन तक जाना भी मुश्किल हो रहा है. दिल्ली मेट्रो की ओर से लोगों को सलाह दी है कि नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन तक जाने वाला संपर्क मार्ग फिलहाल दुर्गम हैं.

ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और वैकल्पिक मार्गों पर विचार करें. हालांकि, स्टेशन चालू है और इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध है.

यमुना का जलस्तर 207 मीटर से ऊपरदिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना नदी का जलस्तर सुबह सात बजे 207.48 मीटर था, जबकि उफनती यमुना नदी का पानी आस-पास के इलाकों में लगातार भर रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6.00 बजे से 7.00 बजे के बीच जलस्तर 207.48 मीटर पर बना रहा.

सचिवालय तक पहुंचा यमुना का पानीसुबह 5.00 बजे जलस्तर 207.47 मीटर था, जबकि सुबह 6.00 बजे यह 207.48 मीटर पर था. देर रात 2.00 बजे से सुबह 5.00 बजे के बीच जलस्तर 207.47 मीटर पर स्थिर रहा. बाढ़ का पानी दिल्ली सचिवालय के पास पहुंच गया, जहां मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और प्रमुख नौकरशाहों के कार्यालय हैं.

वासुदेव घाट के आसपास के इलाकों में भी पानी भर गया है. कश्मीरी गेट के पास श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर तक भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है. बुधवार (3 सितंबर) की शाम जारी बाढ़ नियंत्रण बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह 8.00 बजे पुराने रेलवे पुल का जलस्तर 207.48 मीटर होगा और उसके बाद इसमें गिरावट आने की संभावना है. 

पुराना रेलवे पुल नदी के प्रवाह और संभावित बाढ़ के खतरों पर नजर रखने के लिए एक प्रमुख अवलोकन बिंदु के रूप में कार्य करता है.

दिल्ली में फिर बारिश की संभावनादिल्ली में गुरुवार (4 सितंबर) को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 4.4 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 19 मिलीमीटर बारिश हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 54 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.