मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान का विवाद थमा नहीं था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल एके भारती की जाति गिना दी. आप आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सेना को धर्म और जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. बता दें कि रामगोपाल यादव राज्यसभा के सांसद हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
संजय सिंह ने कहा, "ये भारतीय जनता पार्टी का चलन हो गया है. ये कोई पहला मामला नहीं है. हिमांशी नरवाल जिनके पति लेफ्टिनेंट थे, सिर्फ इतना उन्होंने कह दिया कि इसे हिंदू-मुसलमान में मत जोड़िए, नफरत फैलाने का काम मत करिए. जहां उनकी बहादुरी की चर्चा होनी थी कि ऐसे वक्त में जब इतने सदमें और दुख में हैं वो, बावजूद इसके उन्होंने देश की एकता की बात की और भाईचारे की बात की. नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी की पूरी ट्रोल आर्मी गालियां दे रही है."
विजय शाह पर क्या बोले?
आप सांसद ने आगे कहा, "उसके बाद सोफिया कुरैशी पर आ जाइए. ये कोई सामान्य व्यक्ति (विजय शाह) नहीं हैं. संविधान की शपथ लेने वाले भारतीय जनता पार्टी के मंत्री महोदय हैं. इन मंत्री महोदय का इतिहास उठाकर अगर आप देखेंगे तो पहले के तत्कालीन मुख्यमंत्री की पत्नी के बारे में भी ये अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी को ये पाकिस्तान के आतंकवादियों की बहन कह रहे हैं."
विदेश सचिव विक्रम मिस्री का भी जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सरकार के सीजफायर के फैसले की सूचना दी, उनकी बेटी और परिवार को गाली दे रहे हैं. ये क्या है, भारतीय जनता पार्टी की ट्रोल आर्मी क्या साबित करना चाहती है."
रामगोपाल यादव के बयान पर क्या बोले?
रामगोपाल यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "जो भी देश के लिए लड़ने वाले लोग हैं, जो भी देश की सेना में हैं, उनका न तो कोई जाति से मतलब है, न धर्म से मतलब है. वो देश के लिए काम कर रहे हैं. वो कोई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता नहीं हैं. इसलिए ये मेरा अपना मानना है बहुत साफ तौर पर कि भारतीय सेना का गौरवमयी इतिहास है. उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति के बारे में न जाति से जोड़कर देखना चाहिए, न धर्म से जोड़कर देखना चाहिए."