MCD DC Visit Kotla mubarakpur: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में रविवार को सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार (MCD DC Visit Kotla mubarakpur Amit Kumar) ने अचानक दौरा कर साफ सफाई का जायजा लिया. साथ ही स्थानीय लोगों से मुलाकात कर समस्याओं की भी जानकारी हासिल की. इस दौरान उनके साथ स्थानीय निगम पार्षद कुसुमलता भी मौजूद रहीं.उन्होंने वार्ड और वहां के लोगों से जुड़ी समस्याओं को उनके सामने रखते, तत्काल समाधान करने का आश्वासन मांगा.


बता दें कि पिछले कई दिनों से कोटला मुबारकपुर के लोगों की ओर से डीसी को लगातार इस बाबत शिकायतें मिल रही थीं. स्थानीय लोग टूटी सड़क और एमसीडी द्वारा की गई कार्रवाई में कुछ दुकानों को हटाए जाने से काफी नाराज दिखे. इस बाबत स्थानीय निगम पार्षद भी कई बार अधिकारियों से मिली थीं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई थी.


डीसी ने समस्या समाधान का दिया भरोसा


कोटला मुबारकपुर (Kotla Mubarakpur) के लोगों की शिकायत के आधार पर सेंट्रल जोन के डीसी अमित कुमार ने रविवार को कोटला मुबारकपुर, सेवा नगर, अलीगंज सहित अन्य इलाकों का दौरा किया और लोगों को समस्या समाधान का भरोसा दिया. इस दौरान उन्होंने कूड़े-कचड़े के निदान को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.डीसी के दौरे के दौरान निगम पार्षद कुसुमलता ने बताया कि उनके क्षेत्र में ज्यादातर गरीब तबका रहता है.काफी संख्या में उनके क्षेत्र में लोग रेहड़ी-पटरी लगाकर अपना जीवन-यापन करने वाले लोग रहते हैं.हाल ही में सीपीडब्ल्यूडी के काम के चलते कुछ लोगों की दुकानों को यहां से हटाया गया है, लेकिन उन्हें कहीं दूसरी जगह दुकान नहीं दी गई है.इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी निराशा है. ऐसे लोगों का काम-धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है.


लंबे अरसे से कई समस्याओं से परेशान हैं क्षेत्र के लोग: कुसुमलता 


वहीं, सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि, आज कोटला मुबारकपुर के वार्ड नंबर 147 में निगम के सभी अधिकारियों के साथ दौरा किया, इस दौरान सफाई कर्मचारी भी उनके साथ रहे और उन्हें सफाई को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए.साथ ही इलाके के लोगों की समस्याओं की जानकारी ली और सुझावों सुना.जिससे इलाके को और बेहतर और साफ सुथरा बनाया जा सके.सफाई को लेकर उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी तो अपना काम करेंगे ही लेकिन साथ ही लोगों को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. ये सोचना होगा कि किस तरह से इलाके को साफ रखा जा सके.


 यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: बीजेपी को बेनकाब करने 70 विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों पर उतरी AAP, लगाए ये आरोप