Delhi Excise policy: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrashekhar Rao) की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता (K kavitha) शनिवार यानी 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पेश होंगी. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise policy Case) में पूछताछ के लिए आज बुलाया है. पहले ईडी ने के. केविता को 9 मार्च को पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा था, लेकिन केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता ने पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी से 15 मार्च तक का समय मांगा था. उसके बाद ईडी ने के. कविता को 11 मार्च को दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए समन जारी किया था. आज के. कविता ईडी के सामने दिल्ली आबकारी मामले में पूछताछ के लिए पेश हो सकती हैं. 


दिल्ली आबकारी नीति मामले से चर्चा में आईं के. कविता तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता हैं. उनका जन्म 13 मार्च, 1978 को करीमनगर में के. चंद्रशेखर राव और शोभा के घर हुआ था.  उन्होंने वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की. दक्षिणी मिसिसिपी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में एमएस हैं. साल 2004 में इंडिया लौटने से पहले अमेरिका में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं.  के. कविता ने 9 मार्च को महिला आरक्षण विधेयक को लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार (Modi government) के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में 18 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे. कविता ने कहा था कि बीजेपी ने वादा किया था कि वह पूर्ण बहुमत में आने पर महिला आरक्षण को लागू करेगी. 2014 और 2019 में दो बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में रही लेकिन उसने अपना वादा पूरा नहीं किया. 


ED ने बीआरएस नेता को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया?


दरअसल, के. कविता दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज बुलाया है. वह इस मामले में साउथ ग्रुप से जुड़ी हैं. ईडी ने बीआरएस की एमएलसी कविता को हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया है. अरुण पिल्लई को ईडी ने बीते सोमवार को गिरफ्तार किया था.


सिसोदिया को जेल से राहत की उम्मीद कम


बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam) में मनीष सिसोदिया इन दिनों ईडी की रिमांड में हैं. इससे पहले वो सीबीआई (CBI) के रिमांड में सात दिनों तक रहे थे. 6 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसके बाद से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में हैं. वहीं आबकारी नीति मामले में सीबीआई कार्रवाई के बाद दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने कैबिनेट में दो नए मंत्रियों को शामिल किया है. उन्होंने आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह मंत्री बनाया है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi: मंत्री बनने के बाद किस प्लान के तहत काम करेंगी आतिशी? खुद बताया ये मुद्दे रहेंगे अहम