Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में होली के बाद से गर्मी बढ़ गई है. राज्य के तापमान में हर दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में दिल्ली का पारा अभी और बढ़ने का अनुमान है. वहीं आज के तापमान की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली में का तापमान 16 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आगामी दिनों में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है. ऐसे में दिल्ली वाले गर्मी की तपिश झेलने के लिए तैयार रहें.
हालांकि, दिल्ली में मौसम आज यानी शुक्रवार को मौसम साफ बना रहेगा. पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा में न्यूनतम 20 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. नरेला में तापमान 16 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसी तरह पालम, आया नगर, सफदरजंग, आनंद विहार, वजीरपुर, रोहिणी, द्वारका, वसंत कुंज, आदि इलाकों में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से 22 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर मौसम साफ रहेगा. जहां तक दिल्ली में प्रदूषण की बात है कि प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में है. औसतन दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 170 से 225 के बीच है. एक्यूआई के इस स्तर को खराब माना जाता है. यही वजह है कि आईएमडी ने लोगों से सतर्क रहने की जरूरत बताई है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौसम में तेजी से बदलाव जारी है. ऐसे में लापरवाही बरतना किसी के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है.
14 और 15 मार्च को हो सकती है बारिश
दिल्ली के पालम में तापमान 18 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया. यहां भी आज आसमान में धूप खिली रहेगी. दिल्ली मे आज और कल दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 12 मार्च को यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं 13 मार्च को भी आसनान में बादल रहेंगे. 14 और 15 मार्च को दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. क्योंकि दोनों दिन दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
Delhi: होली पर शराब तस्करों की शामत, दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को दबोचा, 12 हजार से अधिक बोतलें बरामद