Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को झुलसाने वाली गर्मी से राहत के आसार कम है. कल की तरह आज दिल्ला का पारा हाई रहने वाला है. तेज और गर्म हवा दिल्ली वालों को झुलसाने का काम करेगी. राहत की बात यह है कि दो दिन बाद यानी 15 और 16 जून को आसमान से राहत की फुहारे गिरने की संभावना है. 13 और 14 जून तक दिल्ली वालों गर्मी परेशान करेगी.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. 13 और 14 जून को मौसम साफ रहेगा तेज और गर्म हवाएं चलेंगी. 15 और 16 जून को गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है. सोमवार को दिन का तापमान न्यूनतम 26 और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
अगले 2 दिनों तक रुलाएगी गर्मी
पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का न्यूनतम तापमान औसत तापमान से तीन डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम है. दिल्ली अगले कुछ दिनों तक आसमान के साफ रहने और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है. यानी गर्मी की तपिश का कहर जारी रहने का अनुमान है.
दिल्ली में प्रदूषण से राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) दिल्ली के मुताबिक रविवार को चली हवा से प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट हुई. रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 130 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: कपिल सिब्बल का केंद्र से सवाल, जब नौकरशाह ही चलाएंगे सरकार तो दिल्ली को क्यों दी विधानसभा?