Delhi News: इंडिया (I.N.D.I.A.) समन्वय समिति की बैठक के एक दिन बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने विपक्षी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया की बैठकें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर हो रहे हैं. सौरभ भारद्वाज का कहना है कि इंडिया की बैठकें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय में होंगे. हर सियासी संभावनाओं को तलाशा जाएगा. सौरभ भारद्वाज के मुताबिक इंडिया गठबंधन की बैठकों का लक्ष्य लोकसभा चुनाव 2024 है. इन बैठकों को लोकसभा चुनाव से जोड़कर ही देखा जाना चाहिए. इस बीच कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. सभी मिलकर विचार करेंगे कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए क्या किया जा सकता है. राज्य स्तर पर सीटों का आवंटन कैसे हो. हर चीज पर चर्चा होनी भी चाहिए. इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए सभी संभावनाओं का मूल्यांकन किया जाना जाएगा.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय
इससे पहले आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि बीजेपी वाले सत्ता हासिल करने के लिए देश को मिटा भी सकते हैं. बहुत जल्द INDIA के नेताओं की एक महारैली आयोजित की जाएगी. महंगाई और बेरोजगारी अहम चुनावी मसले होंगे. गठबंधन में शामिल दलों के बीच जिन मसलों पर फैसले लिए गए हैं, उनको लेकर आम सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि अहम यह है कि इंडिया अलायंस से बीजेपी बुरी तरह से डर गई है. बीजेपी वाले इतना डर गए हैं कि वो देश का नाम बदलने पर उतारू हैं. उन्होंने एक बार फिर दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की हार तय है. बता दें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होगा. इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दलों के नेता सियासी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. हालांकि, विपक्षी दलों के बीच अभी सीट शेयरिंग से लेकर कई अन्य मसलों में सहमति बनने का काम बाकी है.