देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से जनता परेशान है. इसी बीच दिल्ली के चिड़ियाघर में भी जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पानी के फुव्वारे लगाए गए हैं. चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. खुले स्थान में विचरण करने वाले वन्यजीवों के लिए मैदान में पाइपलाइन डालकर फुव्वारे लगाए गए हैं, जिससे उन्हें पानी के नीचे तपती गर्मी से राहत मिल सके. वहीं कुछ जानवरों के लिए अस्थाई रूप से छप्पर बनाए जा रहे हैं जो गर्मी से आराम दे सके.


तपती गर्मी को देखते हुए जानवरों के बाड़ों में कूलर भी लगाए जा रहे हैं. गर्मी से राहत देने के लिए जानवरों को प्रेशर पंप से भी नहलाया जा रहा है और फुव्वारे के नीचे भी जानवर आंनद लेते हुए नहा रहे हैं. फुव्वारों के नीचे नहाकर जानवरों को तपती गर्मी से राहत मिल रही है. शेर, बाघ और तेंदुआ के पिंजरों में कलर लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही चिड़ियाघर में शेर तेंदुआ और चीता के साथ अन्य जानवरों के लिए 60 से अधिक कूलर लगाए जाएंगे. रेंज अधिकारी सौरभ वशिष्ठ ने कहा कि चिड़ियाघर के वन्यजीव की देखरेख 24 घंटे की जा रही है. 


खान-पान का रखा जा रहा है ध्यान


गर्मी को देखते हुए चिड़ियाघर के सभी जानवरों के खान-पान का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. क्योंकि गर्मी में जानवरों को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए सतरल पदार्थ वाला खाना दिया जा रहा है. मांसाहारी जानवरों के लिए मांस को सर्दी के मुकाबले कम कर दिया गया है. वहीं शाकाहारी जानवरों को खाने में मौसमी फल खरबूज, तरबूज व खीरा दिए जा रहे हैं.