Ghaziabad-Noida Water Crisis News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद या नोएडा वासियों को 6 अक्टूबर से गंगाजल नहीं मिलेगा. 4 अक्टूबर की रात से हरिद्वार से गंगा नहर आने वाले पानी को रोक दिया गया है. गंगा जल की आपूर्ति नहीं होने की वजह से गाजियाबाद में नगर निगम नलकूप के जरिए पानी की आपूर्ति करेगी. 6 अक्टूबर से गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार ट्रांस हिंडन और नोएडा के लोगों को गंगाजल नहीं मिलेगा, इसकी वजह से आने वाले समय में त्योहारों के वक्त लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा. सफाई कि वजह से होगी परेशानीदरअसल, गंगाजल के सप्लाई को रोकने की वजह है नहर की सफाई करवाना, हर साल इसकी सफाई की जाती है और उस दौरान सफाई करने के लिए गंगा नहर का पानी हरिद्वार से रोक दिया जाता है. पानी रोकने की आधिकारिक जिम्मेदारी सिंचाई विभाग ने जल निगम को दी है, 4 अक्टूबर की रात को यह सप्लाई बंद किया गया जिसके बाद 2 दिनों के लिए पानी को स्टॉक में रखा गया. इसके बाद नगर निगम शहर में एक वक्त जल की आपूर्ति नलकूप के जरिए करेगी.

Delhi News: दिल्ली के इन इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी, टैंकर मंगवाने के लिए इन नंबरों पर करें कॉल कई नलकूप हो गए है खराबआने वाले 20 दिन में गंग नहर की सफाई करवाई जाएगी और पानी को आपूर्ति नलकूप के जरिए होगी. वहीं कई नलकूप खराब भी हैं इसको लेकर जलकल विभाग की ओर से बताया गया कि खराब नलकूप को ठीक किया जाएगा. लोगों को नलकूप से पानी दिया जाएगा और अगर कहीं पेयजल लाइन में फाल्ट होगा तो उसे भी ठीक किया जाएगा. अगले 20 दिन तक गंग नहर की सफाई होगी और फिर हरिद्वार से पानी छोड़ा जाएगा. उम्मीद है कि 26 अक्टूबर तक फिर गंगाजल गाजियाबाद तक आ जाएगा. दीपावली बाद करना चाहिए था बंदगंगाजल आपूर्ति को लेकर जल निगम के अवर अभियंता प्रदीप गर्ग ने बताया कि नोएडा और गाजियाबाद तक गंगाजल आपूर्ति होती है. प्रताप विहार में इसके 2 प्लांट हैं. जिसमे से एक प्लांट की क्षमता 100 क्यूसेक है, जिसमे से  80 नोएडा को जाता है और 20 क्यूसेक गाजियाबाद वहीं दूसरे 50 क्यूसेक प्लांट से 30 क्यूसेक गाजियाबाद और 20 नोएडा को जाता है. एक ओर जहां गंग नहर की सफाई के लिए गंगाजल कनेक्शन बंद कर दिया गया वहीं लोगों के मुताबिक इसे दिवाली के बाद बंद करना चाहिए था.

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में अगले चार से पांच दिन मौसम रहेगा सुहाना,11 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी